गाजीपुर, अक्टूबर 30 -- बिहार में विधानसभा चुनाव का रण इस समय अपने चरम पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही सीएम नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव दनादन रैलियां कर रहे हैं। विपक्षी पार्टियां महाराष्ट्र में शिंदे की तरह बिहार में नीतीश के साथ धोखे की बातें बार-बार कह रही हैं। अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इसी बात को दोहराया है। अखिलेश यादव ने गुरुवार को दावा किया कि अगर भाजपा नेतृत्व वाला एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव जीतता है तो भाजपा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में छह और 11 नवंबर को होंगे तथा नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। गाजीपुर के सैदपुर में पार्टी विधायक अंकित भारती के विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे अखिलेश यादव ने...