देवरिया, नवम्बर 15 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बिहार में एनडीए के ऐतिहासिक जीत पर चहुंओर जश्न का माहौल है। कहीं भाजपा कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिला कर तो कहीं पटाखा फोड़ कर खुशी का इजहार करने लगे। विधायक जयप्रकाश निषाद गेस्ट हाउस में बैठ कर मीटिंग कर रहे थे और बिहार के चुनाव परिणाम की समीक्षा कर रहे थे। जहां भाजपा और व्यापार मण्डल के कार्यकर्ताओं ने विधायक के साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया। भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व चेयरमैन प्रतिनिधि छट्ठेलाल निगम ने गोला वार्ड स्थित अपने आवास पर सभी लोगों को मिठाई खिला कर खुशी मनाया। विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि बिहार में एनडीए के विचारों को जीत हुई है। वहां की जनता से जातिवाद को सिरे से नकार दिया है और राष्ट्रवाद को महत्व दिया है। छट्ठेलाल निगम ने कहा कि बिहार का यह व...