मधुबनी, नवम्बर 8 -- मधेपुर, निज संवाददाता। राज्यसभा सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने मधेपुर प्रखंड क्षेत्र में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी शीला कुमारी उर्फ शीला मंडल के पक्ष में जनसंपर्क किया। सांसद संजय कुमार झा जनसंवाद यात्रा के तहत बरियरवा, द्वालख, बरसाम, भेजा, रहुआ-संग्राम तथा मधेपुर प्रखंड मुख्यालय में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने बिहार में विकास की रफ्तार कायम रखने के लिए डबल इंजन की सरकार को वक्त का तकाजा बताया। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि पहले फेज के चुनाव के बाद फीडबैक बता रहा है कि एनडीए को प्रचंड बहुमत मिल रही है। एनडीए क्लीन स्वीप कर रहा है। 2010 से भी बड़ी जीत की तरफ एनडीए बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में डबल इंजन की एनडीए सरकार होगी तो बिहार वि...