मुंगेर, नवम्बर 21 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने और नीतीश कुमार के 10वीं बार सीएम बनने पर गुरुवार को एनडीए समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जदयू व भाजपा सहित एनडीए समर्थकों ने जुबलीवेल चौक पर विजय तिलक उत्सव मनाया, तथा एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर तथा मिठाईयां खिलाकर बधाई दी। कार्यकर्ताओं ने मोदी-नीतीश जिंदाबाद, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए। मौके पर जदयू के जिला महासचिव कृष्ण कुमार मंडल, शैलेंद्र कुमार, आनंद कुमार मंडल सहित अन्य ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास से एनडीए को अपार बहुमत दिया है, उस विश्वास और उम्मीद पर बिहार की एनडीए सरकार खड़ा उतरेगी। अब विकास की रथ को कोई रोक नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी और सूबे में नीतीश की जोड़ी से बिहार की रफ्तार पकड़ चुकी है। उन्होंने जनता क...