जहानाबाद, अक्टूबर 21 -- नामांकन के बाद सोमवार को मखदुमपुर में हुई आशीर्वाद सभा -केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सह लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान हुए शामिल मखदुमपुर, निज संवाददाता। लोजपा (आर) प्रत्याशी रानी कुमारी के नामांकन के बाद सोमवार को मखदुमपुर बस स्टैंड परिसर में नामांकन सह आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सह लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद एनडीए की सरकार बनना तय है। इसलिए सरकार में अपनी भागीदारी देने के लिए रानी कुमारी को अपना बहुमूल्य वोट देकर जीताएं। उन्होंने कहा कि बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है। केंद्र सरकार और बिहार सरकार के द्वारा विकास के लिए कई कल्याणकार...