पटना, नवम्बर 9 -- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिहार में एनडीए की लहर चल रही है। पहले चरण के मतदान में ही महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है। जनता के दिल में मोदी बसे हैं। मोदी और नीतीश की जोड़ी एक और एक दो नहीं, बल्कि एक और एक ग्यारह है। इस बार एनडीए को अब तक का सबसे विशाल बहुमत मिलेगा और फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तीन विधानसभा क्षेत्र कल्याणपुर, खजौली और बेलहर की चुनावी सभाओं में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद हताश और उदास हैं। अब तो घर में ही फूट पड़ गई है। जिसने किडनी दी उसे अलग कर दिया गया और तेजस्वी का तेज तो तेजप्रताप ने ही खत्म कर दिया। घर में ही कौरव पैदा हो गए हैं। आपस में ही मारामारी चल रही है। जो बोया है, लालू प्रसाद वही काटेंगे। बुढ़ापे में ऐसे द...