जहानाबाद, जुलाई 26 -- गया नव संकल्प महासभा में सैकड़ो कार्यकर्ता पहुंचे मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर से सैकड़ों की संख्या में लोजपा कार्यकर्ता गया में आयोजित नव संकल्प महासभा में भाग लेने के लिए रवाना हुए। मखदुमपुर बाईपास मोड पर सभी कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। वहां से जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी के नेतृत्व में कार्यकर्ता लोग गया के लिए रवाना हुए। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रानी कुमारी ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनना निश्चित है। राज्य और केंद्र में सरकार सभी लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में लोजपा का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहेगा। लोजपा हमेशा से समाज के सभी वर्गों को लेकर चलने का काम कर रही है। इस मौके पर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह था। कार्यकर्ता लोग विधानसभा रानी कुमारी को प्रत्याशी बनाने ...