औरंगाबाद, अगस्त 18 -- । बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगी। उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने रविवार को औरंगाबाद जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। भाजपा के पूर्व एमएलसी राजन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विजेंद्र चंद्रवंशी, महामंत्री सतीश कुमार सिंह, प्रवक्ता जितेंद्र गुप्ता, उज्जवल सिंह, भाजयुमो के अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, विकास कुमार काली, लवकुश कुमार, जुलेखा खातून उपस्थित रहीं। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि उधार के गांधी मतदाता अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। सासाराम से इसकी शुरुआत हो रही है और फिर वह औरंगाबाद आएंगे। औरंगाबाद और सासाराम में कांग्रेस के सांसद हैं जबकि औरंगाबाद में गठबंधन राजद के सांसद हैं। पहले उनसे इस्तीफा दिलवाए तब यात्रा निकालें। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि जो लोग...