मधुबनी, नवम्बर 14 -- मधेपुर,निज संवाददाता। बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर मधेपुर में भाजपा व एनडीए कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योति झा के आवासीय कार्यालय पर रंग-गुलाल उड़े व मिठाइयां बांटी गई। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योति झा ने कहा कि बिहार में एनडीए की प्रचंड व ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित वरीय नेताओं की कुशल रणनीति का परिणाम है। उन्होंने कहा कि मधुबनी जिला सहित मिथिला में एनडीए को ऐतिहासिक जीत मिली है। बिहार की जनता ने 2010 में एनडीए को मिली प्रचंड जीत का इतिहास दुहराया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योति झा ने कहा कि बिहार में विकास की रफ्तार को कायम रखने के लिए जनता ने भारी जनादेश दिया है। डबल इंजन की सरकार में बिहार विकास के पथ पर दौड़ेग...