फरीदाबाद, नवम्बर 14 -- फरीदाबाद। बिहार चुनाव में एनडीए की बंपर जीत पर मंत्री राजेश नागर के निवास स्थान पर ढोल बजाकर और लड्डू खिलाकर जीत की खुशी मनाई। इस मौके पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि आज अगर बिहार की बात करें तो बिहार में बिजली, पानी, सडक़ें सभी का बड़े पैमाने पर विकास हुआ है। बिहार से गुंडाराज खत्म हो चुका है। बिहार की जनता ने जो विश्वास दिखाया है उसके लिए वह सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हैं। राजेश नागर ने कहा कि विपक्ष ने जनता को बहकाने और भडक़ाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन जनता अपना भला समझती है और उसने फिर एक बार एनडीए की सरकार को चुना है। ---- कैबिनेट मंत्री ने बिहार की जनता का आभार व्यक्त किया फरीदाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव म...