रुद्रपुर, नवम्बर 14 -- किच्छा, संवाददाता। बिहार में एनडीए की जीत पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया। शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ता डीडी चौक पर जमा हुए। मिष्ठान वितरण के दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि बिहार की जनता ने विकास, सुशासन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास की मुहर लगाई है। यह जन आशीर्वाद की जीत है। हम सभी कार्यकर्ताओं के परिश्रम का सम्मान है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा का जनाधार निरंतर मजबूत हो रहा है। यहां भाजपा मंडल अध्यक्ष गोल्डी गोराया, राकेश गुप्ता, मूलचंद राठौर, कुलदीप बग्गा, प्रदीप पुजारा, गफ्फार खान, मुकेश कोली, चंदन जायसवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...