लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत पर गोला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार उत्सव मनाया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता और नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने कार्यकर्ताओं के साथ सदर चौराहे पर पहुंचकर जश्न मनाया। इसी खुशी को साझा करते हुए सदर चौराहे पर विधायक अमन गिरी ने स्वयं कार्यकर्ताओं को मुंह मीठा कराकर बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के साथ है। बिहार के जनादेश ने साबित कर दिया कि विकास और कानून के लिए भाजपा के सिवा कोई विकल्प नहीं है। उत्सव के दौरान भाजपा नेता सुरजन लाल वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष शत्रोहन मिश्रा, कुम्भी मण्डल अध्यक्ष रविंद्र कटिया...