नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम और राजेंद्र नगर स्थित भाजपा के जनसंपर्क कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में विजय उत्सव मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों, आतिशबाजी और भारत माता की जय के नारों से माहौल उत्सवी बनाया और मिठाई बांटकर जीत का जश्न मनाया। पूर्व महामंत्री उमा शंकर तोमर ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व, केंद्र और राज्य सरकारों की नीतियों में जनता के विश्वास का परिणाम है। इस मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री प्रशांत राघव, अनिल मेहंदीरत्ता, मनोज डागा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...