बुलंदशहर, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर खुर्जा के विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। साथ ही जश्न मनाया। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में शुक्रवार को एनडीए ने जीत दर्ज कर ली है। जिसके बाद खुर्जा में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से जीत का जश्न मनाया गया। नगर पालिका अध्यक्ष अंजना सिंघल ने कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में अपने आवास पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। साथ ही भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे भी लगाए। इस दौरान भाजपा नेता भगवानदास सिंघल ने कहा कि यह चुनाव परिणाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार की जनता के विश्वास की जीत है। इस मौके पर सभासद अभिषेक, बंटी राणा, अमरजीत, हरीश, सुमित कुशवाहा, सोनी प्रधान, सुमित कुमार, अभिषेक अग्रवाल आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार जिला उपाध्यक्ष र...