मऊ, नवम्बर 15 -- मऊ, संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की शानदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। जिला भाजपा कार्यालय में पूरे दिन गहमा-गहमी बनी रही। जिला कार्यालय में बीजेपी के तमाम नेता पहुंचे एक दूसरे का मुंह मीठा किया और ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर जश्न मनाया। भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य ने एनडीए की इस जीत को पीएम मोदी के भरोसे और नीतीश कुमार के विकास कार्यों की जीत बताया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह सुशासन की जीत है। बिहार की जनता ने जंगलराज के खिलाफ विकास को प्राथमिकता दी है। हमारा नेतृत्व सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास को ध्यान में रखते हुए जनता की सेवा करने के लिए सरकार बनाती है, इसीलिए जनता का हमे लगातार आशीर्वाद मिल रहा है। विपक्ष के नेता अभी भी घमंड में चूर हैं उन्...