बुलंदशहर, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर पूरे देश में खुशी की लहर है। शुक्रवार को गंगानगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष विकास चौहान के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर, आतिशबाजी कर एवं विजय का हर्षोल्लास व्यक्त कर जश्न मनाया। कार्यालय में देशभक्ति और लोकतांत्रिक गर्व से गूंज उठा। कार्यकर्ताओं ने भारत माता व एनडीए नेतृत्व के समर्थन में नारे लगाए। जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास, सुशासन और स्थिरता के पक्ष में निर्णायक वोट दिया है। एनडीए को मिली यह ऐतिहासिक जीत केवल एक चुनावी परिणाम नहीं, बल्कि जनता के भरोसे और आशीर्वाद का प्रमाण है। कार्यक्रम में जिला महामंत्री अजय त्यागी, संतोष बाल्मीकि, संजय गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह,जयप्रकाश...