रांची, नवम्बर 14 -- तोरपा, प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत की खुशी में शुक्रवार को तोरपा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। ब्लॉक गेट के पास कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि बिहार की जनता ने विकास, सुशासन और स्थिरता के पक्ष में स्पष्ट जनादेश दिया है। प्रदेश कार्य समिति सदस्य संतोष जायसवाल ने कहा कि बिहार की जनता ने परिवारवाद व जाति की राजनीति करनेवालों को पूरी तरह से नकार दिया है। बिहार की जनता ने पीएम मोदी के खिलाफ अनाप-शनाप बोलने वालों को अच्छा सबक सिखाया है। मौके पर मंडल अध्यक्ष पुरेन्द्र मांझी, कृष्ण भगत, राजू साहू, मुकेश गुप्ता, महावीर साहू, नीरज जायसवाल, नीरज पाढ़ी, कलीम खान, रामाशीष महतो, रंजीत वर्मा, सुबोध जाय...