लखीसराय, मई 23 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री तथा रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे। जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बिहार की राजनीतिक स्थिति पर महत्वपूर्ण चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही चेहरा होंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अनुभवी नेता हैं व उनके नेतृत्व में बिहार ने विकास की दिशा में कई कदम बढ़ाए हैं। राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर पूछे गए सवाल पर अठावले ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति बिहार में कमजोर है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी का दौरा केवल दिखावा है, बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए को ही सत्ता में देखना चाहती है। चिराग पासवान...