कानपुर, नवम्बर 14 -- एनडीए को बिहार विधान सभा चुनावों में मिली प्रचंड जीत का जश्न मनाने को पार्टी कार्यालय माती में जिलाध्यक्ष रेणुका सचान के नेतृत्व में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ जीत की खुशियां मनाई। ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा के साथ मिष्ठान का वितरण कर जन सेवा का संकल्प लिया गया। कार्यकर्ताओं ने भाजपा का झंडा लहराते हुए जय श्री राम के उद्घोष करते हुए जमकर आतिशबाजी की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रेणुका सचान ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर बिहार में देखने को मिली। बिहार की जनता ने मोदी और नीतीश कुमार को हाथों को और मजबूती प्रदान की है। डबल इंजन की सरकार बिहार के विकास रथ को आगे बढ़ाने के लिए अग्रसर है,बिहार में विकास का एक नया अध्याय शुरू होगा। बिहार में एनडीए की सर...