पूर्णिया, जुलाई 7 -- बिहार के पूर्णिया जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां अंधविश्वास में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई। यही नहीं शवों को जलाकर छिपा दिया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शवों की तलाश में जुटी है। ये पूरा मामला मुफ्फसिल थाना अंतर्गत टेटागामा गांव का है। मृतकों के रिश्तेदार ने बताया कि इस घटना में पूरा गांव शामिल है।वहीं पुलिस डॉग स्कवायड की मदद से बॉडी रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है। चार शवों के बरामद होने की सूचना है। इस मामले में चार मुख्य आरोपी बताए जा रहे हैं। जिसमें दो अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। स्पेशल टीम का गठन कर शेष अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...