मुजफ्फरपुर, जुलाई 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार में बीते एक साल में 9200 लोग हेपेटाइटिस से संक्रमित मिले हैं। इनमें 8200 लोग हेपेटाइटिस बी और 1041 हेपेटाइटिस सी से पीड़ित है। स्वास्थ्य विभाग ने हेपेटाइटिस पर नियंत्रण के लिए पूरे राज्य में मरीजों की स्क्रीनिंग के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है। इस स्क्रीनिंग में मुजफ्फरपुर में हेपेटाइटिस बी के 121 और हेपेटाइटिस सी के 65 मरीज सामने आए हैं। दरअसल, हेपेटाइटिस पर नियंत्रण के लिए 28 जुलाई को पटना में स्वास्थ्य विभाग में राज्य स्तरीय बैठक होनी है। इसको लेकर यह रिपोर्ट तैयार की गई है। हेपेटाइटिस की रिपोर्ट के बाद अब स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय की तरफ से जिलों को दवाइयां भेजी जा रही हैं। पूरे राज्य में हेपेटाइटिस बी की 8236 पत्ता दवा और हेपेटाइटिस सी की 814 पत्ता दवा भेजी जाएगी। टैटू से भी यु...