पटना, दिसम्बर 12 -- बिहार में नई सरकार के गठन के बाद प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल जारी है। नीतीश सरकार ने शुक्रवार को एक साथ 36 आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारियों के ट्रांसफर एवं पोस्टिंग का आदेश जारी किया। कई विभागों में सचिव और निदेशक स्तर के अफसरों का तबादला किया गया है। वहीं, पदस्थापन की प्रतीक्षा में बैठे कुछ अधिकारियों को तैनाती दी गई है। बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक मयंक बड़बड़े का तबादला करते हुए योजना एवं विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। वे सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। 2011 बैच के आईएएस शीर्षत कपिल अशोक को बिहार राज्य पथ विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। उन्हें बिहार राज्य फल एवं सब्जी विकास निगम के प्रबंधन निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। 2013 बैच के आईएएस धर्मेंद्र ...