प्रमुख संवाददाता, जुलाई 17 -- बिहार में पानी खरीदने के लिए 500 रुपये का नोट देने पर एक युवक और उसके परिवार वालों की जमकर पिटाई कर दी गई। घटना मुजफ्फरपुर जिले की है। यहां अहियापुर थाना के मिठनपुरा चौक स्थित चाय-नाश्ते की दुकान से एक बोतल पानी लेने के बाद 500 रुपये का नोट देने पर दबंगों ने एक स्थानीय युवक के साथ गाली-गलौज की। वहीं, रात में उसके घर पर हमला कर पूरे परिवार को पीटा। गंभीर हालत में सभी का एसकेएमसीएच में इलाज कराया गया। घटना में घायल हुए मुरादपुर दुल्ला निवासी मनोज राम के बयान पर अहियापुर थाने में केस दर्ज किया गया है। इसमें मिठनपुरा के दिलीप राणा समेत 15 लोगों को आरोपित बनाया गया है। सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने एसडीपीओ टाउन टू विनीता सिन्हा को पर्यवेक्षण जांच करने का निर्देश दिया है। यह भी पढ़ें- पटना में सुबह-सुबह मर्डर, दानाप...