लखनऊ, अक्टूबर 17 -- -उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को गोरियाकोठी विधानसभा में पूर्व विधायक दिवंगत भूमेंद्र नारायण सिंह बाबू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया -विधानसभा गोरियाकोठी में एनडीए प्रत्याशी देवेश कान्त सिंह के लिए किया प्रचार -सिवान की विधानसभा-105 के प्रत्याशी मंगल पाण्डे के लिए रोड-शो में सम्मिलित हुए गोरियाकोठी, सीवान,हिटी उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को गोरियाकोठी विधानसभा में पूर्व विधायक स्व. भूमेन्द्र नारायण सिंह बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जनसभा का प्रारम्भ भारत माता की जय के उद्घोष से प्रारम्भ किया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने हार स्वीकार कर ली है और बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। इस अवसर पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री प...