निज प्रतिनिधि, जुलाई 30 -- बिहार में करीब एक दर्जन लड़कियों को एक साथ किडनैप करने की कोशिश की गई है। इस घटना के बाद से खलबली मच गई है। यहां नरकटियागंज के बहुअरवा खुर्द गांव में मेला देखने गई लगभग एक दर्जन नाबालिग बच्चियों को अगवा करने की कोशिश की घटना हुई है। घटना मंगलवार की देर रात की है। मामले में पुलिस ने गांव के ही एक युवक हसमुद्दीन मियां को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि सभी बच्चियां एक साथ मेला देखने गई थींं। मेला में हसमुद्दीन ने पैसे देने का लालच देकर उन्हें मेला से दूर सुनसान जगह ले जाने का प्रयास किया। बच्चियों ने जब विरोध किया तो युवक बच्चियों का जबरन हाथ पकड़ ले जाने की कोशिश करने लगा। रास्ते में बच्चियों को समझते देर नहीं लगी और बच्चियों ने आरोपित के हाथ पर दांत काट लिया। इसके बाद सभी लड़कियां शोर मचाते हुए गांव पहुंच गईं...