नई दिल्ली, जुलाई 2 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी मंच धीरे-धीरे तैयार हो रहा है। हर सीट पर अलग-अलग दलों के दावेदार सामने आने लगे हैं। टिकट की आस लगाए बैठे कैंडिडेट ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस चुनाव में कुछ नौकरशाह भी अपनी सियासी किस्मत आजमाते नजर आ सकते हैं। उनमें से एक नाम बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव और पश्चिमी चंपारण के जिलाधिकारी रह चुके आईएएस अधिकारी (प्रमोशन) दिनेश कुमार राय का है। हाल के दिनों में ह उन्हें बिहार सरकार ने प्रमोशन दिया है। इसके बाद वह पूरे लाव-लश्कर के साथ अपने गृह जिला पहुंचे थे। इसके बाद से कयासों का बाजार गर्म हो गया है। दिनेश कुमार राय के समर्थक मांग कर रहे हैं कि वह अपनी नौकरी से इस्तीफा दें और राजनीतिक सफर की शुरुआत करें। सोशल मीडिया पर भी इसकी बानगी देखने को मिली है। पटन...