नई दिल्ली, जनवरी 28 -- बिहार में अब एक और घोटाला सामने आया है। राज्य के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने खुद इस घोटाले से पर्दा उठाया है। डिप्टी सीएम ने यह भी दावा किया है कि यह घोटाला उस वक्त हुआ है जब तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री थे। राज्य के मौजूदा उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि गया के वजीरगंज कार्य प्रमंडल में तीन सड़कों के निर्माण में करोड़ों का घोटाला हुआ है। उपमुख्यमंत्री ने इस घोटाले के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि स्टोन चिप्स की स्थानीय बाजार से खरीदारी की गई और उसे झारखंड के पाकुड़ से दिखाया गया है। विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि संरक्षण मिलने के कारण ठेकेदार को अनियमित तरीके से 26 करोड़ से अधिक का भुगतान किया गया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विभागीय जांच के बाद संवेदक को काली सूची में डालने...