वरीय संवाददाता, दिसम्बर 21 -- टिकट माफिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का गलत इस्तेमाल कर रेलवे के साथ सामान्य यात्रियों को चूना लगा रहे हैं। सामान्य श्रेणी के रेल टिकटों में एआई से छेड़छाड़ किया जा रहा है।शातिर रेल काउंटर से जेनरल टिकट खरीद एआई के माध्यम से उसे लंबी दूरी का टिकट बना देते हैं, फिर छोटे-छोटे स्टेशनों पर ट्रेन पकड़ने आए भोले भाले यात्रियों को थमा देते हैं। इसका खुलासा आरपीएफ की जांच में हुआ है। बीते माह दरभंगा जंक्शन के यूटीएस काउंटर पर वापसी के लिए आए सामान्य श्रेणी के टेम्पर्ड टिकट की जांच से इसका खुलासा हुआ था। मामले में आरपीएफ ने तुर्की स्टेशन से खरीदे गए टिकट को एआई से ही बेंगलुरू का बनाए जाने की आशंका जताई है। साथ ही इसकी रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजी है। आरपीएफ की तकनीकी टीम ने भी पूरे मामले की गोपनीय तरीके से जांच...