नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक बार फिर अपने सभी विधायकों को चुनाव मैदान में उतार सकती है। वहीं, पिछले चुनाव में दूसरे नंबर पर रहने वाले कुछ उम्मीदवारों को भी टिकट देने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन की अध्यक्षता में बिहार चुनाव में उम्मीदवारो के चयन को लेकर पार्टी की स्क्रीनिंग समिति की मैराथन बैठक के दौरान कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई है। अंतिम निर्णय महागठबंधन के घटकदलों के बीच सीट बंटवारे के बाद किया जाएगा क्योंकि कांग्रेस कुछ सीट बदलने का दबाव बना रही। सूत्रों के मुताबिक करीब सात -आठ घंटे चर्चा हुई है। स्क्रीनिंग समिति ने वर्ष 2020 में पार्टी के हिस्से में आई हर सीट पर विस्तार से चर्चा की है। इसके साथ स्क्रीनिंग समिति ने बिहार स...