एक संवाददाता, जून 4 -- बिहार में उधार के पैसे मांगने पर एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। पूर्णिया जिले में डगरूआ थानाक्षेत्र के बंदरख में मंगलवार सुबह उधार के एक लाख रुपए को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक तैयब आलम का 32 वर्षीय पुत्र तौसीफ उर्फ मुन्ना था। मृतक की मां अनवरी बेगम ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि एक माह पूर्व उनके बेटे तौसीफ ने अपने पड़ोसी जुबैर के पुत्र अरमान को एक लाख रुपये उधार दिए थे। तय हुआ था कि फसल बिकने पर पैसा लौटा दिया जाएगा, लेकिन बकरीद के पहले जब तौसीफ ने पैसे की मांग की तो विवाद हो गया। मंगलवार सुबह करीब 8:45 बजे तौसिफ जब पैसे मांगने जुबैर के घर गया तो जुबैर और उसके परिवार के लोगों ने रुपये लौटाने से इनकार कर दिया। इसके बाद कहासुनी मारपीट में बदल गई। गांव के 15-16 लोगों ...