पटना, दिसम्बर 21 -- उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि बिहार में उद्योग लगाने और नए स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए एक स्वच्छ, पारदर्शी और अनुकूल वातावरण तैयार है। आने वाले वर्षों में औद्योगिक विकास और निवेश को बढ़ावा देकर बिहार में एक करोड़ युवाओं को रोजगार प्रदान कराना है। राज्य में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तर्ज पर बिहार औद्योगिक सुरक्षा बल (बीआईएसएफ) के गठन की प्रक्रिया चल रही है। डॉ. जायसवाल रविवार को बेंगलुरु में विकसित भारत 2047 के राष्ट्रीय संकल्प को साकार करने की दिशा में 'लेट्स इंस्पायर बिहार' अभियान की ओर से आयोजित 'बिहार 2047 विजन कॉन्क्लेव सीजन-3 को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर कर रहे थे। उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार न केवल इज ऑफ डूइंग बिजनेस बल्कि सिक्योरिटी ऑफ डूइंग बिजनेस सुनिश्चित करने के लिए भी ठो...