पटना, नवम्बर 23 -- बिहार में विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) की छापेमारी से खलबली है। एसवीयू ने औरंगाबाद के उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में कांड दर्ज कर छापेमारी शुरू की है। विशेष न्यायाधीश निगरानी के द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर औरंगाबाद, जहानाबाद और पटना में आरोपी के कार्यालय और आवासीय परिसरों में एक साथ तलाशी चल रही है। अभियुक्त पर आरोप है कि सेवा अवधि के दौरान विभिन्न पदों पर रहते हुए और बिहार सरकार में एक लोक सेवक होने के नाते उन्होंने अवैध रूप से और जान बूझकर लगभग 1,58,45,888 /- रुपये की नजायज संपत्ति अर्जित की। यह उनके ज्ञात कानूनी आय के स्रोतों से अधिक है।इन जगहों पर छापेमारी चल रही है 1. अनिल कुमार आजाद, पुत्र स्वर्गीय रतनदेव शर्मा का घर, चाइल्ड जी पब्लिक स्कूल (शिव मंदिर) के पास, सुमेरा, ...