हिन्दुस्तान ब्यूरो, सितम्बर 28 -- बिहार में ई-कॉमर्स डिलीवरी कंपनी डल्स ई-कॉम इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड की फ्रेंचाइजी (वितरण अधिकार) दिए जाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में राज्य के विभिन्न जिलों के एक दर्जन से अधिक पीड़ितों की लिखित शिकायत पर बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। प्राथमिकी में कंपनी मालिक के अलावा 25 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में धोखाधड़ी का आरोप दर्ज किया गया है। जांच की जिम्मेदारी ईओयू के इंस्पेक्टर आदित्य अंशु को मिली है। पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि डल्स ई-कॉम इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (ई-कॉम डिलीवरी) ने ऑनलाइन फ्रेंचाइजी का विज्ञापन जारी किया था। इसमें कंपनी का हेड ऑफिस दिल्ली और मुंबई बताया गया...