सासाराम, सितम्बर 5 -- दिनारा, एक संवाददाता। बसपा देश के अंदर हिस्सेदारी की बात करती है। जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी। लेकिन आज तक कांग्रेस, राजद,भाजपा व जदयू ने ईबीसी व ओबीसी को बिहार में राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं दी। उक्त बातें मुख्य अतिथि बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर सह राज्यसभा सांसद ई. रामजी गौतम ने बलदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में आयोजित पिछड़ा-अति पिछड़ा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने उपस्थित लोगों से पूछा कि बिहार विधानसभा में ईबीसी व ओबीसी के कितने लोग बैठे हैं? इस बात पर जोर दिया कि बसपा की सरकार बनती है तो ईबीसी व ओबीसी को संख्या के अनुरूप 40 फीसदी राजनीतिक भागीदारी देने का काम किया जाएगा। कहा कि बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियां लंबी-लंबी बातें करती है। लेकिन, हम गरीबों, पिछड़ों, दलित, मुसलमानों के लि...