पटना, मई 1 -- Bihar Weather Forecast: बिहार में मई महीने में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है। राज्य भर में दो-तीन दिन भयंकर लू (हीटवेव) चलने के आसार हैं। आसमान से 'आग' बरसने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो सकता है। हालांकि, इस दौरान बीच में राहत भरी बारिश भी होगी। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर पश्चिम और दक्षिण बिहार के जिलों में ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना जताई है। यहां तापमान सामान्य से ऊपर रहने की आशंका है। वहीं, राज्य के अधिकांश जिलों में रात का पारा भी 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के पार रहने के आसार हैं। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को बताया कि बिहार के पश्चिमी हिस्से में मई महीने में 2 से 3 दिन हीटवेव रहने की संभावना है। इस इलाके में तापमान में सामान्य से अधिक रहने की आशंका है। हालांकि, बिहार के पूर्वी भाग के अधिकांश जगहों पर लो...