छपरा, अगस्त 6 -- तरैया, एक संवाददाता। बिहार में इस बार महागठबंधन का सरकार निश्चित बनेगी। मैं अतिपिछड़ा के विकास के लिए आरक्षण की लड़ाई लड़ता रहा हूं। उक्त बातें वीआईपी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने तरैया में आयोजित मिलन समारोह सह सम्मान समारोह में कही। उन्होंने कहा कि मुझे जो सीटें मिलेंगी उनमें विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए अतिपिछड़ा को पचास प्रतिशत टिकट देने का काम करुंगा। वहीं पार्टी की सुप्रीमो ने पार्टी के पदाधिकारियों का चयन कर प्रमाण पत्र दिया। मुकेश सहनी को जिला अध्यक्ष हरेंद्र सहनी ने माला पहना कर एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर संतोष महतो ने अपने दल बल के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सभा को संबोधित करते हुए संतोष महतो ने कहा कि मैं तनमन धन से पार्टी की सेवा करूंगा। अपने नेतृत्व में आगामी 24 अगस्त को विधानसभा स्तरीय कार...