आरा, अक्टूबर 29 -- -श्रीभगवान को बिहार में बनने वाली सरकार में मिलेगी महत्वपूर्ण जगह पीरो (भोजपुर), संवाद सूत्र दिल्ली के सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने बुधवार को जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के जितौरा बाजार में चुनावी सभा को संबोधित किया। एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी श्रीभगवान सिंह कुश्वाहा के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार में इस बार एनडीए की सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगी। सभा की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अक्षय लाल चौधरी ने की और संचालन भाजपा के मदन स्नेही ने किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार सूबे का चौतरफा विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि जगदीशपुर में एनडीए के प्रत्याशी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा से आप पहले से ही परिचित ह...