कोडरमा, अगस्त 21 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बालमुचू ने कहा कि बिहार में इस बार नीतीश सरकार का जाना तय है। वे राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा के तहत नवादा में आयोजित सभा में शामिल होने के बाद लौटते समय वे झुमरीतिलैया में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। श्री बालमुचू ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री चुनाव आयोग के साथ मिलकर वोटों की चोरी कर रहे हैं। उनके अनुसार बिहार में करीब 50 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और भाजपा के बीच मिलीभगत है और दोनों मिलकर लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि चुनाव आयोग अपने संवैधानिक पद पर रहते हुए राहुल गांधी से एफिडेविट कैसे मांग सकता है। नवादा की सभा में उमड़े जनसैलाब को जनता के विश्वास का प्रमाण बताते हुए उन्होंने कहा कि...