हिन्दुस्तान ब्यूरो, दिसम्बर 4 -- बिहार में वीवीआईपी यानी अति विशिष्ट नेता और अधिकारियों की सरकारी गाड़ियों पर टोल टैक्स नहीं लगेगा। हाइवे के टोल प्लाजा पर उनकी गाड़ियों को ना रोका जाए, इसके लिए नीतीश सरकार के परिवहन विभाग ने बड़ी पहल की है। परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने सभी संबंधित वीवीआईपी को पत्र लिखकर अपनी पात्र सरकारी गाड़ियों पर एक्सेम्प्टेड फास्टैग (छूट वाला फास्टैग) शीघ्र लगवाने और एनएचएआई के एग्जेम्प्शन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) कराने का अनुरोध किया है। जिन वीवीआईपी की गाड़ियों से टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा, उनमें विधायक और सांसद से लेकर मुख्य सचिव, मंत्री, मुख्यमंत्री और पूर्व सीएम भी शामिल हैं। परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि केंद्र सरकार की मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार टोल टैक्स में छूट के सभी पात्र वाहनों को 3 म...