पटना, मई 27 -- बिहार सरकार ने चुनिंदा शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन के लिए 219 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। जल्द ही शिक्षकों और कर्मचारियों के खाते में सैलरी डाल दी जाएगी। यह राशि अराजकीय संस्कृत विद्यालयों में कार्यकरत शिक्षक और नॉन टीचिंग स्टाफ के वेतन मद में सहायक अनुदान के रूप में स्वीकृत की गई है। साथ ही सरकार नेइसमें से 72 करोड़ 49 लाख 77 हजार रुपये तुरंत जारी भी कर दिए हैं। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। डिप्टी सीएम ने बताया कि जारी की गई राशि सीधे शिक्षकों-कर्मचारियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि सैलरी का भुगतान केवल विधिवत रूप से स्वीकृत पदों पर कार्यरत कर्मियों को ही किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को निर्देश दिया गया है कि वे इस राशि के ...