एक संवाददाता, जुलाई 2 -- बिहार में पुलिस ने एक अपराधी को गोली मार दी है। घटना गोपालगंज जिले की है। पुलिस की गोली से घायल इनामी अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुतबािक, गोपालगंज में बैकुंठपुर के बंगरा पुल के समीप पुलिस से हुई मुठभेड़ में इनामी कुख्यात को दाहिने पैर में लगी गोली। हाफ एनकाउंटर के बाद पुलिस ने जख्मी हालत में कुख्यात को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि 25 हजार का इनामी बदमाश महावीर यादव मंगलवार की शाम बैकुंठपुर के बंगरा पुल के समीप पुलिस मुठभेड़ में जख्मी हो गया। गोली उसके दाहिने पैर में लगी । उसे इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जख्मी बदमाश सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा का निवासी है। यह भी पढ़ें- 11 साल लीव-इन में रहा, बिहार में प्रेमिका की जमीन अपने नाम करवा भागा प्रेमी यह भी ...