मुंगेर, अप्रैल 27 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर के भीम बांध पहुंचे वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. सुनील कुमार ने शनिवार को कहा कि बिहार में इको-टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। इन्हें सरकार सुनियोजित रणनीति के तहत विकसित कर रही है। उन्होंने बताया कि, हाल के आंकड़ों के अनुसार, राजगीर और बोधगया जैसे पर्यटन स्थलों पर गोवा से भी अधिक पर्यटक पहुंचे हैं, जो राज्य के इको-टूरिज्म विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण संकेत है। ऐसे में अब समय आ गया है कि, बिहार के अनछुए पर्यटन स्थलों को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई जाए। इसके साथ ही यहां के इको-टूरिज्म को वैश्विक पहचान दिलाने का लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ा जाए। मौके पर उपस्थित लोगों से उन्होंने 'पौधरोपण संकल्प दिवस' मनाने की अपील की। मंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि, वे प्रत्येक रविवार को 'पौधरोपण संकल्प...