मेरठ, नवम्बर 4 -- सपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा है कि बिहार में इंडिया महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत होगी और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। महागठबंधन को समर्थन के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पूरी टीम के साथ बिहार चुनाव में जनता के बीच हैं। पीडीए की मजबूती और जनता के समर्थन से 2027 में यूपी में सपा की सरकार बनेगी। मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर मेरठ पहुंचे सांसद धर्मेंद्र यादव ने रोहटा रोड पर एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने एसआईआर पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं थी। घुसपैठियों को रोकना सरकार का काम था। उन्होंने कहा कि बिहार के बाद 2027 में यूपी से भी जनता भाजपा की विदाई करेगी। उन्होंने बिहार चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई टिप्पणी पर कहा कि यह टिप्पणी यूपी के सीएम क...