नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- बिहार के दरभंगा जिले में तैनात भवन निर्माण विभाग के इविद्युत कार्यपालक अभियंता प्रणव कुमार के नाम पर भागलपुर में सुल्तानगंज स्थित महेशी में दो व्यावसायिक जमीन, सबौर में व्यावसायिक जमीन, फतेहपुर अचंल में दो जमीन, राघोपुर में सात प्लॉट, महुली में एक प्लॉट एवं जोतगोबिंद में सात प्लॉट का पता चला है। इनके अलावा प्रणव कुमार की पत्नी प्रीति शबनम के नाम पर भागलपुर के फतेहपुर एवं सबौर में आवासीय जमीन तथा सुल्तानगंज के महेशी में व्यावसायिक जमीन सहित कुल तीन जमीन पायी गयी है। गौरतलब है कि प्रणव कुमार वर्तमान में भागलपुर और मुजफ्फरपुर के विद्युत कार्यपालक अभियंता के अतिरिक्त प्रभार में भी हैं। इन्होंने वर्ष 2014 में नौकरी प्रारंभ की थी। एसवीयू ने भागलपुर के आदमपुर स्थित कार्यालय, सबौर और परबत्ता स्थित आवास, दरभंगा के लहेरियासर...