बिहारशरीफ, सितम्बर 25 -- बिहार में इंजीनियर की एक छात्रा ने कॉलेज के छात्रावास की छत से छलांग लगा कर अपनी जान दे दी। दरअसल बुधवार की देर रात बिहारशरीफ में स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास की तीन मंजिला भवन की छत से कूदकर एक छात्रा ने जान दे दी। हालांकि, छात्रा ने ऐसा क्यों किया यह स्पष्ट तौर से पता नहीं चल सका है। चर्चा है कि रैगिंग से परेशान होकर छात्रा ने छत से छलांग लगाई है। मृतका सिविल ब्रांच के दूसरे साल की छात्रा सोनम कुमारी थी। वह मुंगेर जिले की बरियारपुर की रहने वाली थी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने उग्र छात्रों को शांत कराने में विफल रही। इसके बाद एएसपी मो. नुरूल हक, तीन डीएसपी व 20 थानों की पुलिस को मौके पर भेजा गया है। एसपी भारत सोनी ने बताया कि छात्रों से बात कर उन्हें शांत कराने का प्रयास किया जा...