पटना, जून 17 -- सोमवार को चार जिलों में बारिश के दौरान ठनका से 14 लोगों की जान चली गई, जबकि 11 लोग झुलस गए। मृतकों में बक्सर के चार, पश्चिम चंपारण के तीन, कटिहार के तीन और लखीसराय, कैमूर, सीतामढ़ी और भागलपुर के एक-एक शामिल हैं। पश्चिम चंपारण के रामनगर व लौरिया थाना क्षेत्र में दो जगहों पर ठनका की चपेट में आने से महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसों में चार महिलाओं समेत सात लोग घायल हैं। घायलों में एक बच्चे की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। रामनगर के मेघवल मठिया में बगीचा में आम चुनने गये पांच लोग ठनका की चपेट में आ गये। हादसे में दो किशोर शहाबुद्दीन अंसारी (16) व असफाक अंसारी (12) की मौके पर मौत ही हो गई। उधर,इधर, लौरिया की दनियाल परसौन के सुअरछाप में खेत में धनरोपनी कर लौट रहे मजदूरों पर ठनका गिर गया। इसमें महिला सविता देवी (35) की म...