बक्सर, जून 16 -- बिहार के बक्सर और कटिहार जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। बक्सर की स्थानीय नगर पंचायत में सोमवार को ठनका गिरने से 5 बुरी तरह जख्मी हो गए। चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित किया है। वहीं तीन से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। सभी का इलाज चल रहा है, घटना के बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ सदर अस्पताल में जुट गई है। मृतक और घायलों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार, दुर्गा मोड़ के पास रहने वाले 50 वर्षीय धर्मेंद्र गोंड और 20 वर्षीय मिथिलेश राम की मौत की बात सामने आई है। वहीं कटिहार जिले के बारसोई में बेलवा पंचायत अंतर्गत सनकोला गांव में ठनका गिरने से एक महिला की मौत गई। जबकि एक महिला घायल है। जानकारी के मुताबिक अनवरी बेगम (40) अपने घर के पीछे गाय के लिए घास काट...