कुरसेला, सितम्बर 6 -- बिहार के कटिहार में शनिवार को आसमान से आफत बरसी। ठनका गिरने से तीन चरवाहों की मौके पर मौत हो गई। घटना एनएच-31 स्थित कबीर मठ के पास शनिवार दोपहर एक बजे की है। इस घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के तीनघरिया गांव निवासी अखिलेश मंडल (55) गोपी प्रसाद मंडल (70) एवं धीर नारायण मंडल (68) शामिल हैं। इनमें धीर नारायण एवं गोपी को सहोदर भाई बताया गया है। दोनों भाई पशु चराने गए थे। जानकारी के मुताबिक बाढ़ का पानी गांव में घुस आने से चाल लोग मवेशी चराने कबीर मठ के समीप गए थे। दोपहर करीब एक बजे अचानक गरज के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए चारों चरवाहे कबीर मठ के पास सड़क किनारे पीपल के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान ठनका गिर गया, जिसकी चपेट में आने से तीन की मौके...