हिन्दुस्तान टीम, अप्रैल 10 -- बिहार में गुरुवार को 24 जिलों में तेज आंधी के साथ हुई मूसलधार बारिश और वज्रपात ने भारी तबाही मचाई। वज्रपात से 12 जिलों में 24 लोगों की मौत हुई, जबकि इस दौरान कई जिलों में आंधी में पेड़ गिरने से 17 लोगों की जान चली गई। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली और जगह-जगह पेड़ और बिजली के पोल गिर गए। जिलों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, बारिश से फसलों, खास तौर पर गेहूं और मक्का की फसल को करीब 30 फीसदी तक नुकसान पहुंचा है। आम के टिकोले और लीची के मंजर तेज हवा में गिर गए। आंधी का असर बिजली आपूर्ति, रेल परिचालन और पटना एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही पर भी पड़ा है। मौसम विभाग के मुताबिक, पटना के अलावा सुपौल, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मधेपुर, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज में भारी बारिश हुई। वहीं ...