निज संवाददाता, जुलाई 14 -- बिहार के बेगूसराय जिले में बखरी थाने की पुलिस ने शनिवार की रात वारंटी की जगह उसके भाई को गिरफ्तार कर नौ घंटे तक हाजत में बंद रखा। रविवार की सुबह सत्यापन के बाद करीब 9 बजे पीआर बॉण्ड पर उसे छोड़ा गया। मामले खुलासा तब हुआ जब सोशल मीडिया पर खबर दौड़ने लगी। जानकारी के अनुसार पुलिस ने किसी मामले में बागवन के अभुआर गांव के वारंटी मनोज महतो को तीन गाड़ियों के साथ पुलिस पकड़ने गई थी किन्तु पुलिस मनोज के बदले उसके छोटे भाई अनुज कुमार को उठा कर थाना ले आयी। निर्दोष अनुज अपना आधार कार्ड दिखाकर गिड़गिड़ाता रहा किंतु पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी। बताया जाता है कि रात करीब 12 बजे अनुज को बखरी थाना लाकर हाजत में बंद कर दिया गया। रात में ही जब उसके परिजन पहचान पत्र लेकर थाना पहुंचे तो कहा गया कि इसे कोर्ट में दिखाना। पुलिस ज्यादत...